जिलाध्यक्ष श्रीमती रानू साहू (अध्यक्ष-रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़), श्रीमती मधुलिका सिंह ठाकुर (सचिव सी.एम.एच.ओ.रायगढ),डॉ. सुषमा पटेल (जिला समन्वयक रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़) के सरंक्षण व मार्गदर्शन में आज वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी - बर्रा, जिला - रायगढ़ (छ. ग.) में रेड क्रॉस सोसायटी के समन्वयक श्री योगेंद्र कुमार राठिया ( सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी ) जी के निर्देशानुसार आज दिनाँक 30 दिसंबर 2022 को शहीद वीर नारायण सिंह शास महाविद्यालय जोबी बर्रा, जिला रायगढ़ छ. ग. में संचालित युथ रेड क्रॉस इकाई के तत्त्वधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोबी के स्वास्थ्य कर्मिओं द्वारा रक्त परीक्षण किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवम प्राध्यापक गण व ग्राम जोबी के नागरिको का रक्त परीक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रवींद्र कुमार थवाईत ,श्री वासुदेव पटेल, ( सहायक प्राध्यापक, हिंदी ),श्री एस.पी.दर्शन (सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान),श्री राहुल राठौर ( अतिथि व्याख्याता, राजनीति विज्ञान ), श्री रितेश राठौर ( अतिथि व्याख्याता, वाणिज्य ), श्री राम नारायण जांगड़े ( अतिथि व्याख्याता, अर्थशास्त्र )सुश्री प्राची पटेल (अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र), श्री हरीश राठिया ( अतिथि व्याख्याता, समाजशास्त्र ), श्री मोहन सारथी एवं बी.ए., बी.एस.सी.,बी.कॉम तीनों ही संकाय के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहें जिनका कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान प्राप्त हुआ